मनी लांड्रिंग के मामले पांचवीं बार ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है.

यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मनी लांड्रिंग के मामले पांचवीं बार ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को धनशोधन मामले में पांचवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है.

Advertisment

रॉबर्ट वाड्रा मध्य दिल्ली में ईडी के जामनगर कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे पहुंचे. इसके तुरंत बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा अब तक 27 घंटों से ज्यादा की पूछताछ का सामना कर चुके हैं.

इससे पहले उनसे छह, सात, नौ व 20 फरवरी को पूछताछ हुई थी. अदालत ने दो फरवरी को उन्हें 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें छह फरवरी को जांच में शामिल होने को कहा था. इसके बाद 16 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत को दो मार्च तक के लिए बढ़ा दिया.

ईडी ने उनके कर्मचारी मनोज अरोड़ा के खिलाफ भी धनशोधन का मामला दर्ज किया है.

Source : News Nation Bureau

ed Robert Vadra money laundering
Advertisment