logo-image

रॉबर्ड वाड्रा को गिरफ्तारी का डर, कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका, आज सुनवाई

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

Updated on: 01 Feb 2019, 11:55 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर शनिवार (2 फरवरी) सुनवाई होगी. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का रुख किया है.

बता दें कि ईडी की जांच कथित तौर पर वाड्रा की 19 लाख पाउंड (करीब 17 करोड़ रुपए) की विदेश की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ी है. मनोज अरोड़ा 14 जनवरी को को धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुआ. मनोज अरोड़ा को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन पहले गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी. उसने धनशोधन के इस मामले में ईडी की जांच में सहयोग के लिए खुद को प्रस्तुत किया है.

इसे भी पढ़ें: Budget पॉलिटिकल रियलिटी, लेकिन सरकार किस तरह काम कर रही है वो भी दिखाती है: अरुण जेटली

दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को मनोज अरोड़ा को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी और उसे एजेंसी की जांच से जुड़ने के लिए कहा था.

मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया गया है. ईडी ने यह मामला भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ नए काला धन कानून व कर कानून के तहत आयकर विभाग द्वारा एक अन्य मामले की जांच के दौरान उसकी भूमिका को लेकर दर्ज किया है.

इसमें कहा गया है कि लंदन की संपत्ति भंडारी द्वारा खरीदी गई और इसके मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च के बावजूद इसे खरीदी गई कीमत पर बेच दिया गया. ईडी का दावा है कि इस संपत्ति के असल मालिक वाड्रा हैं.