मनी लॉन्ड्रिंग मामला : रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

File Photo - रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश जाने की अनुमति लेने के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली थी जिसका ईडी ने विरोध किया है. आपको बता दें कि वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में वाड्रा के वकील ने अनुरोध किया था कि उनकी सुरक्षा के चलते यात्रा कार्यक्रम किसी से साझा न किया जाए.

Advertisment

वाड्रा के वकील ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार से यह अनुरोध भी किया कि इस पर सुनवाई के लिए उनकी अर्जी 24 मई को ली जाए, क्योंकि प्रमुख अधिवक्ता आज दलीलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच के घेरे में हैं. अदालत ने वाड्रा को एक अप्रैल 2019  को ये निर्देश दिया था कि वह बिना अनुमति देश छोड़ कर बाहर न जाएं अदालत ने वाड्रा पर कई शर्तों के बाद उन्हें अग्रिम जमानत दी थी. आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं और वो लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति की खरीद को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

ed money-laundering-case Robert Vadra ED objects anticipatory bail plea anticipatory bail plea of Vadra
Advertisment