बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात लुटेरांे ने एक ज्वेलरी की दुकान में धावा बोलकर हथियार के बल पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, थावे थाने के बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप पर धावा बोलकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी लूट ली। स्वर्ण व्यवसायी और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर रखकर वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
जय मां दुर्गे ज्वेलर्स शॉप के एक कर्मचारी ने बताया कि लुटेरे करीब दो किलो सोना और 30 किलो चांदी और चार लाख नकदी लूट ले गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर दो बाइक आये चार अपराधी जय मां दुर्गे ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर दाखिल हुए और दुकानदार और मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में रखकर सारे आभूषण लूट ले गए। कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की।
अपराधी झोले में सोना-चांदी के आभूषण रखकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार की दुकानों को बंद कर दिया।
इधर, गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि एक किलो सोना और 15 किलो चांदी की लूट होने की बात बतायी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि इस लूटकांड का खुलासा करते हुए जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में राज्य में स्वर्ण व्यवासायी के प्रतिष्ठान में यह तीसरी बड़ी लूट है। इससे पहले पटना के बाकरगंज में 21 जनवरी को जहां 14 करोड़ के आभूषण लूटे गए थे, वहीं दो दिन पूर्व छपरा के पानपुर बाजार में लुटेरों ने 13 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS