चेन्नई में सड़क धंसने से सरकारी बस समेत कार गड्ढे में बुरी तरह फंसी: वीडियो

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माउंट रोड पर रविवार को सड़क धंसने से एक बड़ा सा गड्ढा बन गया। इसमें राज्य परिवहन की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माउंट रोड पर रविवार को सड़क धंसने से एक बड़ा सा गड्ढा बन गया। इसमें राज्य परिवहन की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
चेन्नई में सड़क धंसने से सरकारी बस समेत कार गड्ढे में बुरी तरह फंसी: वीडियो

car including bus in pits image

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माउंट रोड पर रविवार को सड़क धंसने से एक बड़ा सा गड्ढा बन गया। इसमें राज्य परिवहन की बस और एक कार बुरी तरह फंस गई।

Advertisment

हालांकि यात्रियों से भरी बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया और किसी को चोट नहीं आई।

तमिलनाडु के चेन्नई में मशहूर अन्ना सलाई सड़क अमेरिकी काउंसलेट के नजदीक है। इसके नजदीक ही जेमिनी पुल के पास चेन्नई मेट्रो का काम चल रहा है और इसी की खुदाई के दौरान ये गड्ढा बन गया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई थी।

और पढ़ें: पीएम मोदी से मिलेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट पर लगेगी मुहर!

चेन्नई मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो के लिए टनल बोरिंग का काम चल रहा था जिसके दौरान ये घटना हुई है।

बस के ड्राइवर ने बताया कि जब बस अड्डे पर बस पहॅची थी उसी दौरान ये जमीन धंसनी शुरू हो गई और ऐसा लगा कि बस के टायरों में से हवा निकलने के कारण ऐसा हो रहा हो। बस के ड्राइवर ने तुरंत ही सभी यात्रियों को बस से निकल जाने के लिए कहा गया।

बस और कार के जमीन में धंसने के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया। चेन्नई में पिछले साल से लगातार सड़क धंसने की खबरें आती रही हैं और अब अन्ना सलाई का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।

और पढ़ें: कश्मीर उप-चुनाव में 5 की मौत, उमर ने कहा पहले कभी नहीं देखी इतनी बड़ी हिंसा

HIGHLIGHTS

  • राज्य परिवहन की बस और एक कार गड्ढे में बुरी तरह फंसी
  • सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया
  • मेट्रो के लिए टनल बोरिंग का काम चल रहा था जिसके दौरान ये घटना हुई

Source : News Nation Bureau

chennai car including bus pits
      
Advertisment