राजस्थान: सवाई माधोपुर में नदी में गिरी बस, 32 की मौत-मोदी और राहुल ने जताया शोक

राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुए एक सड़क हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हो गई है। यात्रियों से भरी एक निजी बस नदी में गिर गई।

राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुए एक सड़क हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हो गई है। यात्रियों से भरी एक निजी बस नदी में गिर गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राजस्थान: सवाई माधोपुर में नदी में गिरी बस, 32 की मौत-मोदी और राहुल ने जताया शोक

राजस्थान में बस नदी में गिरी (न्यूज स्टेट)

राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुए एक हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है। 

Advertisment

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं।

शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। बस में करीब 45 लोग सवार थे। मृतकों में दस लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि पांच लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस रैलिंग को तोड़ते हुए वासन नदी में जा गिरी। घटना लालसोट-कोटा मेगा हाईवे की घटना बताई जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक सवाई माधोपुर-लालसोट बस को 16 साल का कंडक्टर चला रहा था लेकिन वह तेज रफ्तार के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस वजह से बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बनास नदी में जा गिरी।

इस हादसे पर पीएम मोदी और कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है। 

दुख व्यक्त करते हुआ मोदी ने लिखा, 'राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों एवं उनके परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार घटना पर नजर रखे हुए है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद जी जा रही है।'

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा, 'सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुए हादसे में करीब 30 लोगों की मौत
  • लालसोट-कोटा मेगा हाईवे की घटना, राहत और बचाव कार्य जारी

Source : News Nation Bureau

rajasthan Road Accident Sawai Madhopur
      
Advertisment