मध्य प्रदेश के कटनी में हुए सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए एक लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि कटनी-उमरिया नेशनल हाइवे 78 पर शनिवार को यह भीषण दुर्घटना हुई। उमरिया की ओर जा रहे बेकाबू ट्रक ने दो ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया बुझाया जिसके बाद सभी शांत हो गए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau