बिहार के खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के बारात से लौट रही एक कार सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बेगूसराय जिला के रहने वाले बताए जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक, बेगूसराय जिले के पन्हास मोहल्ले से एक बारात बुधवार को खगड़िया शहर के नजदीक बछौता गांव आई थी।
शादी समारोह के बाद कार पर सवार होकर पांच लोग बेगूसराय लौट रहे थे। लौटने के दौरान खगड़िया के कनहर मोड़ के पास सड़क के किनारे बने एक पानी भरे गड्ढे में गाड़ी गिर गई। आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों की मदद के बाद सभी पांच को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के लोदीडीह गांव निवासी अनू कुमार, बाघी गांव निवासी संतोष पांडेय और विनोदपुर गांव निवासी दीपक पाठक के रूप में हुई है।
चित्रगुप्त नगर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने आशंका जताते हुए कहा कि गड्ढा आसपास के ईंट भट्टा के लिए बनाया गया हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS