छत्तीसगढ़ के जशपुर के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी शनिवार की रात को निकल रहे दुर्गा विसर्जन जुलूस में एक युवक कार लेकर घुस गया और बाद में कार को रिवर्स कर कई लोगों को कुचल दिया। एक युवक को ज्यादा चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को बजरिया थाना क्षेत्र के चांदबड़ से दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट ले जाया जा रहा था। बड़ी संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। इस दौरान एक कार चल समारोह के बीच में घुस आई और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तभी चालक ने कार को रिवर्स किया जिससे जुलूस में शामिल कई लोगों को चोटें आई। एक गंभीर रुप से घायल हुआ है।
इस हादसे के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।
पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार की रात को विसर्जन जुलूस भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, उसी समय चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए चल समारोह में घुस गई, इतना ही नहीं चालक ने कार को रिवर्स किया, जिससे कुछ लोगों को भी चोट आई है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, इनमें एक की हालत गंभीर है। उसे हमीदिया में भर्ती किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS