Advertisment

राजगढ़ में जीप ने ऑटो को टक्कर मारी, 5 की मौत

राजगढ़ में जीप ने ऑटो को टक्कर मारी, 5 की मौत

author-image
IANS
New Update
Road accident

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तूफान जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह ब्यावरा रोड की पिपलिया चैकी क्षेत्र के कुछ लोग ऑटो से राजगढ़ आ रहे थे, तभी तूफान जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। हादसे में पन्ना लाल तंवर (70), प्रभुलाल तंवर (30), मोर सिंह (65), पार्वती बाई (70), संतरा बाई (40) की मौत हुई है। हादसे के बाद तूफान जीप का चालक फरार हो गया।

बताया गया है कि इस हादसे में पन्ना लाल और उनका बेटा प्रभुलाल तंवर की मौत हुई है। वे पेंशन निकालने जा रहे थे। वहीं, मोर सिंह और पार्वती बाई दोनों किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। ऑटो मोर सिंह का बेटा बबलू चला रहा था। इसके अलावा, संतरा बाई मायके से वापस ससुराल आ रही थी।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, राजगढ़ में नेवज के बड़े पुल के समीप आज प्रात: हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment