उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर में त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार को ब्रेजा कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक इसमें एक घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को जलालपुर थाने के क्षेत्र में एक कार ब्रेजा वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही थी। दूसरी ओर, एक ट्रक गिट्टी लादकर उल्टी दिशा से आ रहा था। तेज गति के कारण दोनों में आपस में टकरा गये। इस हादसे में पांच लोगों की मौत और एक घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित कर दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS