राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने और पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित कर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने, पटना का नाम पाटलिपुत्र करने के अलावा सावित्रीबाई फूले की जयंती (तीन जनवरी) को महिला शिक्षक दिवस मनाने की मांग की।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार निशाना साधा।
पार्टी के इस प्रस्ताव में ठेके पर काम करने वाले लोगों को स्थायी नियुक्ति दिलाने की बात कही। पार्टी ने स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव भी रखा है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक गुजरात सहित कई प्रदेशों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान महासचिव रामबिहारी सिंह और महासचिव फजल इमाम मल्लिक ने प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन पार्टी उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी ने किया।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में RLSP नेता कुशवाहा ने वाराणसी रोड शो पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अमीर बनने के लिए अपनी जमीर बेच दी है। मुख्यमंत्री ने सत्ता के लोभ में राजद प्रमुख से हाथ मिलाया, जबकि लालू यादव से उनका छत्तीस का आंकड़ा था।
Source : News Nation Bureau