दिल्लीः एम्स में लालू से मिले मोदी सरकार के मंत्री उपेंद्र कुश्वाहा, गठबंधन के कयास तेज

कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के बाद आरएलएसपी भी शामिल हो सकती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः एम्स में लालू से मिले मोदी सरकार के मंत्री उपेंद्र कुश्वाहा, गठबंधन के कयास तेज

एम्स में उपेंद्र कुश्वाहा ने की लालू से मुलाकात (फोटो- ANI)

केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष (आरएलएसपी) उपेंद्र कुशवाहा ने एम्स जा कर लालू यादव से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में हालचाल जाना।

Advertisment

इस मुलाकात के बाद कई तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जाने लगे हैं। कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के बाद आरएलएसपी भी आरजेडी के साथ गठबंधन कर सकती है।

बताया जा रहा है कि इन दिनों उपेंद्र कुश्वाहा बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन से नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि उनका रुझान लालू के तरफ बढ़ रहा है।

हालांकि मुलाकात के बाद दोनों नेताओं में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा। अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।

चारा घोटाला मामले में रांची में जेल की सजा काट रहे लालू यादव को विशेष इलाज के लिए गुरुवार को एम्स में भर्ती कराया गया है। रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) ने लालू को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रेफर किया गया था।

एम्स के एक चिकित्सक ने बताया, 'उनकी हालत स्थिर है। शरीर में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और उनके गुर्दे में संक्रमण है।' उन्होंने बताया कि लालू को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Upendra Kushwaha Lalu Yadav RJD Modi RLSP
      
Advertisment