Advertisment

NDA से आरएलपी के बेनीवाल ने नाता तोड़ने की दी धमकी

भग 2 लाख किसान मेरे साथ दिल्ली के लिए मार्च कर रहे हैं और इस दौरान हम एनडीए के साथ हमारे गठबंधन के बारे में भी निर्णय लेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Hanuman Beniwal

कृषि कानून पर हनुमान बेनीवाल ने दी एनडीए छोड़ने की तैयारी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हजारों की तादात में किसानों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एनडीए के सहयोगी और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को अब अपना जवाब देना होगा. किसानों से संबंधित इस मुद्दे को अब एक महीने से अधिक लंबा वक्त होने को जा रहा है. शनिवार को 'दिल्ली चलो' के लिए तैयार हजारों की संख्या में किसान जयपुर के पास कोटपूतली में एकत्रित हुए. बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी केंद्र में भाजपा की सहयोगी है.

बेनीवाल ने बताया, 'लगभग 2 लाख किसान मेरे साथ दिल्ली के लिए मार्च कर रहे हैं और इस दौरान हम एनडीए के साथ हमारे गठबंधन के बारे में भी निर्णय लेंगे. यदि कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, तो हम एनडीए के साथ अलग होने की घोषणा करेंगे.' राष्ट्रीय राजधानी में वह केंद्र द्वारा पारित तीन किसान कानूनों को रद्द किए जाने के मांग को लेकर वह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाएंगे.

आरएलपी के एक कार्यकर्ता ने बताया, 'राज्य के विभिन्न हिस्सों से किसान यहां जमा हो रहे हैं. हम विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी की मांग के लिए एक महीने से विरोध कर रहे हमारे किसान भाइयों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली कूच करेंगे.' आरएलपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से लोग और किसान कोटपूतली में एकत्र होंगे और सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में शाहजहांपुर सीमा की ओर कूच करेंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए kisan-andolan कृषि कानून farmers-agitation NDA RLP farm-laws आरएलपी Hanuman Beniwal हनुमान बेनीवाल किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment