/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/06/41-AjitSingh.jpg)
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने कैराना लोकसभा उप-चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने उम्मीद जताई है कि उसे इस सीट पर होने वाले उप-चुनाव में समान विचारधारा वाली गैर बीजेपी दलों का 'पूर्ण' समर्थन मिलेगा। कैराना में 28 मई को चुनाव होना है।
वहीं समझौते के तहत अजित सिंह की पार्टी नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार को समर्थन देगी।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख मसूद अहमद ने कहा, 'हमने कैराना लोकसभा सीट पर तबस्सुम बेगम को उतारने का फैसला लिया है।'
उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस के अलावा गैर बीजेपी दलों विशेषकर एसपी और बीएसपी से पूर्ण समर्थन की उम्मीद करते हैं। तबस्सुम बेगम आज ही पार्टी में शामिल हुई हैं और वह संयुक्त विपक्षी दलों के उम्मीदवार के रूप में सामने आएंगी।'
तबस्सुम बेगम कैराना से बीएसपी की पूर्व विधायक हैं और बाद में वह एसपी में शामिल हो गई थीं। इसके बाद आज वह पार्टी चीफ अजित सिंह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में आरएलडी में शामिल हो गईं।
कैराना उप-चुनाव में आरएलडी के जीतने का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, 'गठबंधन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही महागठबंधन का निर्माण कर लिया जाएगा।'
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल, नूरपुर विधानसभा उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देगा।
पूर्व बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की फरवरी महीने में हुई मौत के बाद कैराना में उप-चुनाव हो रहा है। वहीं बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की सड़क हादसे में हुई मौत की वजह से नूरपुर में उप-चुनाव हो रहा है।
दोनों ही उप-चुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं।
और पढ़ें: PM Live: कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति से सावधान रहें- पीएम मोदी
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रीय लोक दल ने कैराना लोकसभा उप-चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है
- समझौते के तहत अजित सिंह की पार्टी नूरपुर विधानसभा सीट पर एसपी के उम्मीदवार को समर्थन देगी
Source : News Nation Bureau