logo-image

Coronavirus: RLD अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह और उनकी पौत्री हुई कोरोना संक्रमित

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह (RLD chief Ajit Singh chaudhary) महामारी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. उनकी पौत्री साहिरा (Grand Daughter) भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

Updated on: 21 Apr 2021, 12:01 PM

highlights

  • पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है.
  • पिछले सात दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं
  • देश में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह (RLD chief Ajit Singh chaudhary) महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं. उनकी पौत्री साहिरा (Grand Daughter) भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. इस बात की जानकारी चौधरी अजीत सिंह के बेटे और पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी  ने ट्वीट के जरिए दी. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मेरे पिता चौधरी अजित सिंह जी और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित पाय गए हैं. उनके पैरामीटर्स सामन्य हैं और चिकित्सकों की सलाह अनुसार दोनों का उपचार जारी है.'

बता दें कि भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है. इसी अवधि में भारत में 2,023 मौतों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है. भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी.

और पढ़ें: देशभर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत, सरकार ने सप्लाई बढ़ाने के लिए बनाई ये योजना

पिछले सात दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. भारत में 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,739 मामले दर्ज किए.

इस दौरान 16,74,57 मरीज रिकवर हुए. वहीं, 85.56 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 1,32,76,039 लोग रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 16,39,357 नमूनों का टेस्ट किया गया. देश में अब तक कुल 27,10,53,392 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल 29,90,197 लोगों को भी टीका लगाया गया, कुल टीका की संख्या 13,01,19,310 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आये, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29,574 मामले और दिल्ली में 28,395 मामले और कर्नाटक में 21,794 मामले सामने आए.