/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/15-Chidambaram.jpg)
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा उप चुनाव में वोट के लिए पैसे बांटे जाने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया है। इसी बहाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने इशारों-इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर नोटबंदी पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, 'हमें बताया गया था कि नोटबंदी ने कालेधन को खत्म कर दिया है। क्या आरके नगर में व्हाइट मनी (सफेद धन) बांटा गया।'
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और कहा था कि इससे कालेधन पर लगाम लगेगी। चिदंबरम शुरुआत से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।
We were told demonetisation has put an end to black money. Was money distributed in R K NAGAR white money?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 10, 2017
निर्वाचन आयोग ने रविवार देर रात को एक आदेश में कहा था कि अब मतदान तभी होगा 'जब मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे गए धन और उपहार का प्रभाव समय के साथ खत्म हो जाएगा और निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के लिए सही माहौल होगा।'
पिछले दिनों आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के दफ्तरों पर तलाशी ली थी। इस दौरान 4 करोड़ रुपये नकदी और 85 करोड़ का सोना जब्त किया गया था।
आयकर विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि वी के शशिकला गुट ने अपने उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन को जिताने के लिए मतदाताओं को 89 करोड़ रुपये बांटे। इसकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने आरके नगर का चुनाव रद्द कर दिया है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पीएम नरेंद्र मोदी पर पी चिदंबरम का पीएम मोदी पर अप्रत्यक्ष हमला
- चिदंबरम ने पूछा, क्या आरके नगर में व्हाइट मनी (सफेद धन) बांटा गया?
- तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग ने रद्द किया है चुनाव
Source : News Nation Bureau