Advertisment

बिहार: गोपालगंज में शराब से हुई मौत मामले की जांच करने पहुंची राजद की टीम

बिहार: गोपालगंज में शराब से हुई मौत मामले की जांच करने पहुंची राजद की टीम

author-image
IANS
New Update
RJD team

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद गुरुवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पांच सदस्यीय टीम प्रभावित गांव पहुंची।

टीम के नेताओं ने गांव पहुंचकर लोगों से बात की और पूरे मामले की जांच की। राजद की पांच सदस्यीय जांच टीम ने महम्मदपुर गांव में पीड़ितों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली।

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम में हथुआ विधायक राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक रेयाजूल हक राजू और स्थानीय विधायक प्रेम शंकर यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम शामिल रहे।

मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद राजद की जांच टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर उसे पार्टी के प्रमुख को सौंपेगी। राजद की टीम ने मृतक के परिजनों को 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री ने कहा यदि दूसरे प्रदेशों से शराब आ रही है तो कहां से आ रही है, कौन यहां तक पहुंचा रहा है, इसकी जानकारी प्रशासन को होनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें सरकार मुआवजा और सरकारी नौकरी दें। उन्होंने शराबबंदी के नियम और कानून पर फिर से समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार 20-20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दे।

राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी पर 16 नवंबर को समीक्षा करने वाले हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि समीक्षा के बाद सरकार क्या यह दावा कर सकेगी कि अब शराब पीने से मौत नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार के गोपालगंज के महम्मदपुर क्षेत्र में पिछले दिनों कथित तौर शराब से 13 लोगों को मौत हो गई है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 25 से अधिक बताई जाती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment