Advertisment

RJD सांसद तस्लीमुद्दीन का नीतीश पर प्रहार, कहा मुखिया बनने के लायक नहीं और PM बनने का ख्वाब देख रहे

लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के मामले में एफआईर दर्ज होने के बाद अब महागठबंधन में शामिल जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेताओं के रिश्ते भी दरकने लगे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
RJD सांसद तस्लीमुद्दीन का नीतीश पर प्रहार, कहा मुखिया बनने के लायक नहीं और PM बनने का ख्वाब देख रहे

तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया (फाइल फोटो)

Advertisment

लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के मामले में एफआईर दर्ज होने के बाद अब महागठबंधन में शामिल जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) और आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेताओं के रिश्ते भी दरकने लगे हैं।

महागठबंधन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर पहले ही घमासान मचा हुआ है। ऐसे में आरजेडी नेता तस्लीमुद्दीन ने जो बयान दिया है वो आगे में घी डालने से कम नहीं है। अररिया से आरजेडी के सांसद तस्लीमुद्दीन ने सीएम नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार किया है।

तस्लीमु्द्दीन ने नीतीश कुमार की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'वो मुखिया बनने के लायक नहीं हैं और प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं।' तस्लीमुद्दीन इतने पर ही नहीं रूके और कहा, 'नीतीश जब से पैदा हुए है उनके स्टैंड का पता नहीं चला है।'

तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार पर छात्र मोर्चा के वक्त से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का ट्रेंड सदस्य होने का आरोप लगाया है। लालू यादव का पक्ष लेते हुए तस्लीमुद्दीन ने कहा आज अगर चुनाव होते हैं तो लालू यादव जिसपर हाथ रख देंगे वही मुख्यमंत्री बन जाएगा। आरेजडी नेताओं के ऐसे बयानों से दोनों पार्टी में तनातनी बढ़नी तय है।

ये भी पढ़ें: सजायाफ्ता MLA और MP के आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी पर रुख साफ करे EC: SC

गौरतलब है कि रेलवे के टेंडर में हेरा-फेरी किए जाने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है। इसी के बाद तेजस्वी यादव पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का दावा- महागठबंधन नहीं टूटेगा, मेरे खिलाफ शाह और पीएम मोदी कर रहे हैं साजिश

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
  • नीतीश मुखिया बनने के लायक नहीं, PM बनने का ख्वाब देख रहे: तस्लीमुद्दीन

Source : News Nation Bureau

RJD Mohammed Taslimuddin Lalu Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment