पूर्व डिप्टी सीएम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल)
बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य में 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली आयोजित करने की घोषणा की है। इसी दौरान उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा लिखा है कि अब रण होगा। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस रैली को चंपारण से आयोजित करने की बात कही थी।
उन्होंने लिखा, 'जनादेश के क़त्ल व अपमान के विरुद्ध गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण से यात्रा की शुरुआत कर 27 की रैली के लिए शंखनाद होगा। अब याचना नही रण होगा।'
और पढ़ें: नीतीश को विश्वासमत, लालू बोले- भोग का मतलब CM से ज्यादा कौन समझता है
बता दें कि तेजस्वी यादव 27 अगस्त को बिहार के चंपारण में बीजेपी के खिलाफ आरजेडी एक रैली आयोजित करने जा रही है। इस रैली में विपक्षी पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है। जैसे ही तेजस्वी ने अपने अकाउंट पर ये ट्वीट किया वैसे ही वे सोशल मीडिया में यूजर्स के निशाने पर आ गए।
इस दौरान यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। यहां पढ़िए कुछ यूजर्स ने कैसे तेजस्वी को ट्रोल किया है।
और पढ़ें: बिहार में सरकार गठन के खिलाफ कोर्ट जाएगी RJD
भ्रष्टाचार के कत्ल एवं अपमान के विरुद्घ लालू जी की कर्मभूमि बेऊर जेल से यात्रा की शुरुआत कर 27 की गिदड़रैली के लिए शंखनाद होगा ।
— Punita Tiwari (@Punita_Tiwari_) July 30, 2017
संघर्ष बड़ा भीषण होगा
— Akhileshyadavगोरखपुर (@yadav_gkp) July 30, 2017
और इस रण मे कौरवो (RJD. CONGRESS)की हार निशचित है पार्थ।
— Umaria Vivek* (@UmariaVivek) July 30, 2017
ये पांडवों का कथन है, आपके मुंह से अशोभनीय लग रहा है।
— Rupesh Tripathi (@RupeshT87577051) July 30, 2017
Source : News Nation Bureau