/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/26/kan-26.jpg)
तेजप्रताप यादव
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने पटना की सड़कों पर साइकिल चलाकर आमजन से राजद की 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ' साइकिल मार्च में भाग लेने की अपील की। हालांकि, इस दौरान तेजप्रताप की साइकिल एक वाहन से टकरा गई और वह सड़क पर गिर गए।
तेजप्रताप सुबह साइकिल चलाने का अभ्यास करने और लोगों को साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पटना की सड़कों पर निकले थे।
Patna: RJD's Tej Pratap Yadav takes out a cycle yatra, says, "petrol and diesel have become costlier, it is best to ride a cycle now, it also helps to stay healthy." #Biharpic.twitter.com/8f8oxjZMyb
— ANI (@ANI) July 26, 2018
और पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़कें, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इस दौरान तेजप्रताप अपने ही काफिले में चल रहे एक वाहन से टकरा गए और सड़क पर गिर गए। उनकी बांह में हल्की चोट आई है।
तेजप्रताप ने कहा,"जो लोग मैदान में निकलते हैं वही गिरते और लड़ते हैं। यह स्पोर्ट्समैन के साथ होता रहता है।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव 28 जुलाई को गया से पटना तक साइकिल यात्रा निकालने वाले हैं। उनके साथ तेजप्रताप भी रहेंगे। इस यात्रा का नाम 'एनडीए हटाओ, बेटी बचाओ' का नाम दिया है।
और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: मुबारकपुर में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, सुरक्षित निकाले गए लोग
Source : IANS