लालू प्रसाद यादव जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खराब सेहत का दिया हवाला

लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत का हवाला देते हुए चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत के लिए याचिका दायर की है.

लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत का हवाला देते हुए चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत के लिए याचिका दायर की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लालू प्रसाद यादव जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, खराब सेहत का दिया हवाला

Lalu Prasad Yadav (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने खराब सेहत का हवाला देते हुए चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत के लिए याचिका दायर की है. इसके साथ ही लालू ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि लालू प्रसाद की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. 

Advertisment

बता दें कि कि झारखंड हाई कोर्ट ने 10 जनवरी 2019 को लालू प्रसाद यादव को जमानत देने से मना कर दिया था. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया था. सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले मामले में लालू को देवघर, दुमका और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को कोर्ट से लगा झटका, अंतरिम जमानत याचिका की खारिज

लालू 1990 के दशक में जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, उस समय करोड़ों रुपये का चारा घोटाला सुर्खियों में रहा. पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.

वीडियो देखें-

Source : News Nation Bureau

RJD Supreme Court Fodder Scam lalu prasad yadav
Advertisment