/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/22/63-lalurabri.jpg)
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (फाइल फोटो)
भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की तरफ से एफआईआर किये जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को बड़ा झटका लगा है।
केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लालू और राबड़ी के डायरेक्ट एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। दोनों नेताओं को पटना एयरपोर्ट के रनवे तक गाड़ी ले जाने की 'विशेष छूट' मिली हुई थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।
राबड़ी देवी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ केंद्र में रेल मंत्री भी रह चुके हैं।
Lalu Yadav and Rabri Devi's 'privilege' of direct access to Patna airport tarmac scrapped by the Government. pic.twitter.com/BLZ9WLTNKi
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
हाल ही में सीबीआई ने रेलवे के टेंडर में हेराफेरी के मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा बेनामी संपत्ति के मामले में भी लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जांच चल रही है।
और पढ़ें: पीएम मोदी के साथ डिनर से पहले राहुल गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमार
लालू यादव इन मामलों को केंद्र सरकार की तरफ से की गई बदले की कार्रवाई बताते रहे हैं। हालांकि केंद्र ने लालू यादव के इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की स्वतंत्र कार्रवाई बताया है।
और पढ़ें: मायावती के राज्यसभा से इस्तीफे पर लालू यादव ने कहा- BJP है एंटी दलित पार्टी
Source : News Nation Bureau