बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का तीन दिवसीय अम्बेडकर परिचर्चा बुधवार को समाप्त हो गई। परिचर्चा के अंतिम दिन तेजस्वी ने विरोधियों पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो माहौल बनाया जा रहा है वह काफी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि अम्बेडकरवादियों और समाजवादियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की साजिश चल रही है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी पार्टी द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होते रहा है, लेकिन पहली बार ऐसा आयोजन हुआ जिसमें पार्टी के चुने हुए लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।
यादव ने कहा कि देश के इतिहास और ऐतिहासिक विरासत को बदलकर अपने अनुसार इतिहास गढ़ने का प्रयास हो रहा है।
यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से खतरा है, इसलिए बिहार को टारगेट किया जा रहा है। पहले तमिलनाडू के सवाल पर फेक खबरें चलाई गयी और फिर बिहार शरीफ और सासाराम में सम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि हमे इस प्रशिक्षण के कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाना है और वैचारिक रूप से मजबूत करना है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए बिना किसी के नाम लिए कहा कि वे लोग आज इतने डरे हुए और हाताश हो गये हैं कि कोई आधार नहीं रहने के बावजूद सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल हो कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य न्यूज बनाना और मेरी छवि को खराब करना है।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि अंबेडकर परिचर्चा के अगले चरण में अगामी 26 अप्रैल से 2 मई तक राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS