रिया चक्रवर्ती और शोविक रिहा होंगे या जेल में ही कटेंगी रातें, हाईकोर्ट में सुनवाई आज

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) न्यायिक हिरासत छह अक्तूबर तक बढ़ गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) न्यायिक हिरासत छह अक्तूबर तक बढ़ गई है. इस मामले में दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. इससे पहले भी 11 सितंबर को मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने रिया, शौविक और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.   

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बारिश से मुंबई में पानी ही पानी, कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

आठ सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. रिया से एनसीबी ने तीन दिन तक लगातार पूछताछ की थी. इसमें एनसीबी को रिया के खिलाफ कई सबूत मिले थे. रिया चक्रवर्ती की चैट को एनसीबी ने इस केस में सबसे बड़ा सबूत माना. अगर रिया चक्रवर्ती पर सभी आरोप साबित होते हैं तो उन्हें 10 साल जेल में गुजारने पड़ सकते हैं.  एनसीबी ने रिया को सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के कर्मचारी दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया था. खुद रिया के भाई शौविक ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदता था.

यह भी पढ़ें: भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 32 पहुंची

अपनी याचिका में रिया ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष हैं. बता दें कि रिया को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के कई धाराओं के तहत बुक किया गया है. यही कारण है कि एनसीबी ने अब तक 17 से अधिक गिरफ्तारियां की है. एनसीबी ने अब तक रिया के अलावा, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा समेत मुंबई और गोवा से कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है.

Source : News Nation Bureau

rhea showik whatapp chat rhea-chakraborty एडीपीएस शौविक चक्रवर्ती Bombay High Court रिया चक्रवर्ती
      
Advertisment