/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/11/20-reeta.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नतीजे आने से पहले ही सभी राजनीतिक दल मंदिर की चौखट खटखटाने पहुंच गए। सुबह सुबह ही भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा लखनऊ के हजरतगंज के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माथा टेकने पहंची। दो दशक से ज्यादा कांग्रेस में रहने वाली रीता बहुगुणा इस बार बीजेपी से उम्मीदवार है। बहुगुणा लखनऊ कैंट से चुनावी मैदान में है और यहां उनकी टक्कर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव से है।
BJP candidate from Lucknow Cantt Rita Bahuguna Joshi offers prayers at Hazratganj's Hanuman Temple #uppolls2017pic.twitter.com/xm81XWLfGm
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2017
वहीं समाजवादी पार्टी में चुनाव से पहले की कलह से उनके कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर काफी शंका है, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वापस से सत्ता में आने के लिए हवन आदि किया।
Samajwadi Party workers perform Havan in Lucknow #ElectionResultspic.twitter.com/SP9iJcdwfX
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2017
वैसे ये हाल केवल यूपी में नहीं है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस बार अपनी जीत को लेकर आशंकित से दिख रहें है। एग्जिट पोल के नतीजे भी उनके पक्ष में नहीं है। अपनी जीत को आश्वस्त करने के लिए ईश्वर की शरण में पंहुच गए है और पूरी रात की पूजा और लगाया काला टीका।
जीत किसी भी पार्टी की क्यों ना हो, लड्डू तो आज जमकर बिकेंगे इसलिए बनारस में लड्डू भारी संख्या में बनाये जा रहे हैं।