New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/21/76-babbar.jpg)
रीता बहुगुणा पर भड़के राज बब्बर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रीता बहुगुणा पर भड़के राज बब्बर
लखनऊ कैंट सीट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उन पर भड़ास निकालते हुए कहा, 'वह इतिहास की प्रोफेसर थीं और शायद यही कारण है कि वे अपने परिवार के इतिहास को दोहराने में नहीं चूकी हैं। बहुगुणा के परिवार में यह चौथा या पांचवा दल बदल है।'
रीता बहुगुणा जोशी पर हमला बोलते हुए राज बब्बर ने कहा, 'ये जवाब बीजेपी को देना चाहिए कि वह कहां-कहां से गुजर कर बीजेपी में आई हैं और अगले चुनाव में शायद वे किसी और पार्टी के मंच से चुनाव लड़ती नजर आएंगी।'
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'खून की दलाली' वाले बयान से आहत रीता बहुगुणा ने थामा बीजेपी का हाथ
बीजेपी पर बरसते हुए राज बब्बर ने कहा, 'बीजेपी का एक सूत्री कार्यक्रम है दगाबाजों की फौज इकट्ठी करना और वह दगाबाजों को इकट्ठा करने में कामयाब हो रही है।' इतना ही नहीं अमित शाह पर बरसते हुए राज बब्बर ने कहा, 'पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक वजनदार पार्टी के अध्यक्ष अपने वजन का इस्तमाल कर रहे हैं।'
वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी चुनाव के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने रीता बहुगुणा पर तंज कसते हुए कहा कि अवसर वादी लोग एक जगह नहीं टिकते हैं, असली बात है कि वह सीट जीत नहीं सकती थीं।
ये भी पढ़ें: बरास्ता सपा और कांग्रेस अब भाजपा में जाने वाली बहुगुणी प्रतिभा की धनी हैं रीता बहुगुणा जोशी
Avsarvaadi neta ek jagah tiktey nahin. Asli baat hai ki wo seat jeet nahin sakti thi, muqabla mushkil tha: GN Azad,Congress on Rita Bahuguna pic.twitter.com/oCRXKPTebV
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
रीता बहुगुणा जोशी के भाई विजय बहुगुणा जोशी भी कांग्रेस में मतभेद होने के बाद उत्तराखंड में बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। रीता बहुगुणा जोशी पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी मानी जाती थी। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ी भूमिका मिलने के बाद जोशी पार्टी से नाराज चल रही थीं ।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau