/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/23/25-gas-cylinder-truck-rishikesh.jpg)
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर गैस सिलेंडर के कई ट्रकों में आग (वीडियो)
ऋषिकेश-बद्रीनाथ के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। एनएच-58 पर इंडेन गैस कई सिलेंडरों में आग लग गई है। इस घटना के चलते चारधाम की यात्रा अवरोधित हो गई है। फिलहाल घटना में किसी हताहत की ख़बर नहीं है।
ऐसी ख़बरें है कि हादसे के समय ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। समाचार एजेंसी से मिले वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर धमाके के साथ लगी है। इसके बाद धू-धू कर आग के चलते देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया है।
यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर खांखरा में तब हुआ जब गैस सिलेण्डर से भरे खड़े हुए एक ट्रक में आग लग गई। इसके बाद हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही बाधित हो गई है। बद्रीनाथ-केदार और हेमकुंठ साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH: Multiple gas cylinder explosions in an Indane Gas truck on Rishikesh-Badrinath NH 58 in Khankra;Chardham Yatra affected #Uttarakhandpic.twitter.com/AGn2Pbe4uw
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
मनोरंजन: ईद से पहले आज सिनेमाघरों में चमकेगी 'ट्यूबलाइट', जलाएगी कमाई की बत्तियां
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau