क्या प्राइवेसी मौलिक अधिकार है? SC में गुरुवार को भी होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की 9 सदस्यीय संवैधानिक पीठ बुधवार को निजता के अधिकार मामले पर सुनवाई कर रही है। सुनवाई इस प्रश्न पर हो रही है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं। यह सवाल आधार कार्ड योजना की वैधता को चुनौती देने के संबंध में महत्वपूर्ण है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
क्या प्राइवेसी मौलिक अधिकार है? SC में गुरुवार को भी होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट में निजता के अधिकार पर चल रही सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी। 9 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस प्रश्न पर सुनवाई कर रही है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं। यह सवाल आधार कार्ड योजना की वैधता को चुनौती देने के संबंध में महत्वपूर्ण है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संविधान पीठ इस पर विचार कर रही है क्या निजता का अधिकार मूल अधिकार है?

इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए पूर्व सॉलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने दलील दी है कि, 'जीने और स्वतंत्रता का अधिकार पहले से मौजूद ऐसे मौलिक अधिकार है, जिनको समय आने पर हमारे संविधान ने भी अपनाया है। अब सवाल ये है क्या कोई शख्स बिना निजता के, अपनी आजादी का मजा उठा सकता है। संविधान में दिए गए मूल अधिकार से मिली आजादी को हम बिना अपनी प्राइवेसी के कैसे कायम रह सकते है। निजता स्वतन्त्रता का अहम हिस्सा है' 

आयकर दाताओं के लिए पैन कार्ड से आधार लिंक करना ज़रुरी, नोटिफिकेशन जारी

वहीं, सोली सोराबजी ने दलील दी कि, 'निजता के अधिकार का संविधान में उल्लेख न होने का ये मतलब नही कि ये अधिकार संविधान का हिस्सा ही नही। इसे संविधान में दिए गए दूसरे प्रावधानों की कसौटी पर आंका जाना चाहिए।'⁠⁠⁠⁠

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जे.एस. खेहर की अध्यक्षता में 9 न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ 1954 और 1962 के दो फैसलों के संदर्भ में निजता के अधिकार मामले की सुनवाई कर रही है। आधार कार्ड से जुड़े मामले में इसकी समीक्षा बेहद ज़रुरी है।

सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, आधार कार्ड कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है या नहीं

न्यायमूर्ति खेहर के अलावा नौ सदस्यीय पीठ में न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर हैं।

इससे पहले मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 9 सदस्यीय संवैधानिक पीठ को यह मामला सौंपा था।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

publive-image

Source : News Nation Bureau

aadhar CJI Khehar Supreme Court
      
Advertisment