गोवा में बीजेपी गठबंधन में दरार, सीएम परसेकर ने कहा गठबंधन छोड़कर जा सकती है एमजीपी

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर संकट का साया मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम पद से हटाए जाने की एमजीपी की मांग पर पलटवार करते हुए पारसेकर ने कहा कि जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह सरकार से बाहर जा सकते हैं।

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर संकट का साया मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम पद से हटाए जाने की एमजीपी की मांग पर पलटवार करते हुए पारसेकर ने कहा कि जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह सरकार से बाहर जा सकते हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गोवा में बीजेपी गठबंधन में दरार, सीएम परसेकर ने कहा गठबंधन छोड़कर जा सकती है एमजीपी

फाइल फोटो

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर संकट का साया मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम पद से हटाए जाने की एमजीपी की मांग पर पलटवार करते हुए पारसेकर ने कहा कि जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह सरकार से बाहर जा सकते हैं।

Advertisment

पारसेकर ने कहा, 'जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह इससे बाहर निकलने के लिए आजाद हैं।'

 

एमजीपी पारसेकर को हटाने की मांग करती रही है। पार्टी का कहना है कि सीएम को बदले जाने की सूरत में ही एमजीपी और बीजेपी का गठबंधन जारी रह सकता है। एमजीपी विधायक लावू मामलेदार ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बीजेपी गोवा में मुख्यमंत्री बदले। मुख्यमंत्री के बदले जाने की स्थिति में ही हम राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रख पाएंगे।'

दरअसल लक्ष्मीकांत पारसेकर पूर्र मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की पसंद हैं। 2016 में पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद पार्टी ने पारसेकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया था। धावलिकर ने कहा था कि कि उन्होंने साल 2012 में मनोहर पर्रिकर को बीजेपी का नेता देखते हुए गठबंधन किया था, लेकिन अगर पारसेकर ही बीजेपी के विधायी दल के नेता बने रहते हैं तो एमजीपी अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी नहीं रखेगी।

40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने साल 2012 में 21 सीटें जीती थीं। वहीं एमजीपी को तीन सीटें मिली थीं।

Goa BJP-MGP
      
Advertisment