/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/44-Parsekar.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर संकट का साया मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम पद से हटाए जाने की एमजीपी की मांग पर पलटवार करते हुए पारसेकर ने कहा कि जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह सरकार से बाहर जा सकते हैं।
फाइल फोटो
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर संकट का साया मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को सीएम पद से हटाए जाने की एमजीपी की मांग पर पलटवार करते हुए पारसेकर ने कहा कि जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह सरकार से बाहर जा सकते हैं।
पारसेकर ने कहा, 'जो गठबंधन से खुश नहीं हैं वह इससे बाहर निकलने के लिए आजाद हैं।'
Rift between #BJP & #MGP in Goa widens with CM #LaxmikantParsekar saying those unhappy with the alliance are free to quit. (File pic) pic.twitter.com/lhF80Vw0Qv
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2016
एमजीपी पारसेकर को हटाने की मांग करती रही है। पार्टी का कहना है कि सीएम को बदले जाने की सूरत में ही एमजीपी और बीजेपी का गठबंधन जारी रह सकता है। एमजीपी विधायक लावू मामलेदार ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बीजेपी गोवा में मुख्यमंत्री बदले। मुख्यमंत्री के बदले जाने की स्थिति में ही हम राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रख पाएंगे।'
दरअसल लक्ष्मीकांत पारसेकर पूर्र मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की पसंद हैं। 2016 में पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद पार्टी ने पारसेकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया था। धावलिकर ने कहा था कि कि उन्होंने साल 2012 में मनोहर पर्रिकर को बीजेपी का नेता देखते हुए गठबंधन किया था, लेकिन अगर पारसेकर ही बीजेपी के विधायी दल के नेता बने रहते हैं तो एमजीपी अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन जारी नहीं रखेगी।
40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने साल 2012 में 21 सीटें जीती थीं। वहीं एमजीपी को तीन सीटें मिली थीं।