Advertisment

NCB ने कानून की किताब दिखाकर सवाल पूछे तो रिया ने दिया ये जवाब

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 22 सितंबर तक रिया जेल में रहेंगी. एनसीबी ने आज रिया से पूछताछ का तरीका बदला था.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rhea arrest

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 22 सितंबर तक रिया जेल में रहेंगी. सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़े ड्रग्स केस में मंगलवार को तीसरे दिन पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने आज रिया से पूछताछ का तरीका बदला था.

एनसीबी ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को कानून की किताब दिखाकर पूछताछ शुरू की थी. जिन धाराओं में रिया व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज थी उन धाराओं की गंभीरता के बारे में रिया को बताया गया. तब जाकर रिया ने हर राज जांच एजेंसी के सामने खोलना शुरू कर दिया और फिर रिया ने ड्रग्स खरीदने के आरोप कबूल कर लिया.

यही नहीं रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स बार-बार खरीदने के आरोप यानी जानबूझकर गैर कानूनी काम में संलिप्तता होने, ड्रग्स खरीदने के लिए ड्रग्स पेडलर्स को अपने भाई के जरिये पैसे देने के आरोप, ड्रग्स रखने और सेवन करने के आरोप हैं. रिया को संभावना थी कि आज उसकी गिरफ्तारी तय है, इसलिए वो जांच को भटका नहीं पाई और NCB के सवालों के सही जवाब देना शुरू करने लगीं.

हालांकि, फिर भी कुछ सवालों पर रिया ने गोलमोल जवाब दिया तो फिर उन्हें कानून की किताब दिखाई गई. रिया से आज NCB की टीम ने मौखिक तौर पर सवाल पूछे और रिया के जवाब NCB अधिकारी लिखता गया. इससे पहले NCB लिस्ट तैयार कर रिया से सवाल कर रही थी. आज की पूछताछ में रिया ने सुशांत की ड्रग्स जिंदगी का हर राज NCB को भी बताया.

Source : News Nation Bureau

Reha arrest ncb sushant-singh-case mumabi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment