Advertisment

रिया चक्रवर्ती से NCB ने पूछताछ के बदले तरीके, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे खोल दिए सारे राज

मंगलवार को एनसीबी ने पूछने का अपना तरीका बदल दिया था. जिसकी वजह से रिया हर राज जांच एजेंसी के सामने खोलना शुरू कर दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
reha

रिया से NCB ने पूछताछ के बदले तरीके( Photo Credit : ANI)

Advertisment

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से एनसीबी (NCB) ने तीसरे दिन पूछताछ की. लेकिन आज (मंगलवार) को एनसीबी ने पूछने का अपना तरीका बदल दिया था. जिसकी वजह से रिया हर राज जांच एजेंसी के सामने खोलना शुरू कर दिया. रिया से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मजिस्ट्रेट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

एनसीबी ने कानून की किताब दिखाकर रिया से पूछताछ शुरू की. जिन धाराओं में रिया व अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज थी उन धाराओं की गम्भीरता के बारे में रिया को बताया गया. तब जाकर रिया ने हर राज जांच एजेंसी के सामने खोलना शुरू कर दिया. फिर रिया ने ड्रग्स खरीदने का आरोप कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, 22 सितंबर तक जेल में रहेंगी

उन्होंने यह भी कबूल किया कि ड्रग्स खरीदने के लिए ड्रग पेडलर्स को अपने भाई के जरिए पैसे देती थीं. ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स सेवन का आरोप भी रिया ने जांच एजेंसी के सामने स्वीकार की.

रिया को आशंका थी कि आज उसकी गिरफ्तारी तय है. इसलिए वो जांच एजेंसी को भटका नहीं पाई. उन्होंने एनसीबी के सारे सवालों का सही जवाब दिया.

हालांकि फिर भी कुछ सवालों पर रिया ने गोलमोल जवाब देना शुरू किए तो फिर उन्हें कानून की किताब दिखाई गई. रिया से आज NCB की टीम ने मौखिक तौर पर सवाल पूछे और रिया के जवाब एनसीबीअधिकारी लिखता गया.

और पढ़ें:हो सकता है 9 सितंबर को मुंबई ना पहुंच पाएं कंगना रनौत, जानिए क्या है वजह

इसके पहले रिया से NCB सवालों की लिस्ट तैयार कर सवाल कर रही थी. आज की पूछताछ में रिया ने सुशांत की ड्रग्स जिंदगी का हर राज एनसीबी को बताया.

Source : News Nation Bureau

ncb Rhea sushant singh raput case rhea-chakraborty
Advertisment
Advertisment
Advertisment