Advertisment

अगर ड्रग्स केस में रिया दोषी हुईं तो जानें किन धारा में कितनी हो सकती है सजा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलिसले में गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty Arrest( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Rhea Chakraborty Arrest: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलिसले में गिरफ्तार कर लिया. सायन अस्पताल में रिया का मेडिकल टेस्ट हुआ. साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी होगा. अब रिया का मेडिकल टेस्ट होगा शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिया चक्रवर्ती की कोर्ट में पेशी होगी. इसे लेकर कुछ कागजी कार्रवाई चल रही है. अगर ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती दोषी पाई गईं तो जानें किन धारा में कितनी सजा हो सकती है.

किन-किन धाराओं में मिलती है सजा

एनडीपीएस एक्ट में सजा के लिए कई तरह की धाराएं लगती हैं, जिन्हें आप इस टेबल के अनुसार समझ सकते हैं. इसमें अफीम की खेती करना, ड्रग्स लाना-ले जाना, ड्रग्स की तस्करी करना, जबरन किसी को ड्रग्स करवाना, ड्रग्स का कारोबार करना या इसमें पैसा लगाना या फिर खुद ड्रग्स लेना सब शामिल है.

धारा 20B - 10 साल की जेल और एक लाख का जुर्माना
धारा 27A - 10 से 20 साल की सजा और 1 से 2 लाख का जुर्माना
धारा 29 – उकसाने और अपराधिक सजा रचने पर इसमें भी सजा का प्रावधान है
धारा 22 - 10 साल तक की सजा का प्रावधान है.

रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी नहीं ड्रग्स लिया, लेकिन रिया के 2017 के एक चैट में उन्होंने गौरव आर्या से कहा था कि उन्होंने एमडीएमए लिया था. एमडीएमए एक ऐसा ड्रग्स है, जो आधा ग्राम से ज्यादा किसी के व्यक्ति के पास पाया जाता है तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

जब जांच एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती से से शुरू में सवाल किया कि आप क्या ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स नहीं लेती हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह ड्रग्स मंगवाते थे तब एक दो बार ले ली थीं. यानी रिया ने अपने ऊपर किए गए सवाल को सुशांत सिंह पर टालने का प्रयास किया था.

Source : News Nation Bureau

ncb sushant-singh-case rhea arrest rhea chakravarthi
Advertisment
Advertisment
Advertisment