/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/60-62-OLD_5.jpg)
500 रुपये के पुराने नोट (फाइल फोटो)
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नई दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास 15.75 करोड़ रुपये के 1,000 और 500 के नोटों को बरामद किया है।
एक वरिष्ठ डीआरआई अधिकारी ने कहा कि डीआरआई के अधिकारियों ने एक आवासीय परिसर में छापा मारा और वहां से 1,000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोटों के साथ 15,500 करोड़ रुपये की रकम जब्त की है।
और पढ़ें: बैंकों से 1300 करोड़ की ठगी के मामले में सीबीआई ने किया मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा, 'गिरफ्तार लोग रियल एस्टेट, ज्वैलरी का बिजनेस करते है।' 2107 में बने एन कानून स्पेशिफाइज बैंक नोट्स अधिनियम की धारा 7 के तहत पुराने नोटों को तय संख्या से अधिक मात्रा में रखने पर सजा का प्रावधान है। कानून का उल्लंघन करने वालों को 10,000 रुपये या पकड़ी गई रकम के मुकाबले पांच गुना अधिक जुर्माना देना होगा।
मौजूदा मामले में जुर्माने की कुल राशि 78.75 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
और पढ़ें:भागवत ने गोहत्या के खिलाफ की कानून की मांग, बोले- 'गोरक्षकों की हिंसा गलत'
Source : News Nation Bureau