पीएम मोदी के दौरे से उत्साहित हुए ब्राजीलियन, कहा- उनके सामने परफॉर्म करना एक खास अनुभव
टेक्सास में बाढ़ से अब तक 100 मौत, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताया दुख
पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य के विषय पर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को दिया खास संदेश
'मदर इंडिया' का जिक्र कर बोलीं काजोल- 'सिनेमा में मां के किरदार समाज के साथ बदले हैं'
Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शूटरों को हथियार देने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर
ऐश्वर्या राय के नक्शेकदम पर चल रही उनकी भाभी, यूजर्स से उठाई ननद को साथ देखने की मांग
रवि योग और बुधवार व्रत: ग्रहों के शुभ प्रभाव से दूर करें जीवन के दोष, पाएं सफलता
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
साइटिका हो या बढ़ती उम्र की समस्याएं, खत्म करने में विशेष रूप से प्रभावी 'पश्चिमोत्तासन'

देश में सीरो सर्वे के नतीजे जारी, मई तक कोरोना से संकमित थे करीब 64 लाख लोग

भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. हालात यह हो चले हैं कि अब भारत प्रतिदिन एक लाख नए मामलों के करीब जा पहुंचा है.

भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. हालात यह हो चले हैं कि अब भारत प्रतिदिन एक लाख नए मामलों के करीब जा पहुंचा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Died due to corona

सीरो सर्वे के नतीजे जारी, मई तक कोरोना से संकमित थे इतने लाख लोग( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. हालात यह हो चले हैं कि अब भारत प्रतिदिन एक लाख नए मामलों के करीब जा पहुंचा है. इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जो देशभर के पहले दौर के सीरो सर्वे (Sero Survey) के नतीजे जारी किए हैं, वह काफी हैरान करने वाले हैं. आईसीएमआर के अनुसार, सीरो सर्वे से पता चला है कि मई महीने तक ही देश में करीब 64 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UN की चेतावनी- सभी को मिलना चाहिए वैक्सीन, नहीं तो फिर फैल सकता है कोरोना वायरस

आईसीएमआर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर यह सीरो सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून के बीच कराया गया. देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में 4,28,000 वयस्कों के सैंपल लिए गए. इस सर्वे को अधिकतर ग्रामीण इलाकों में किया गया. सर्वे के तहत मई तक 0.73% वयस्क यानी 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने का अनुमान हैं.

इसके अलावा ये भी अनुमान है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट से कोरोना के हर एक मामले की पुष्टि के लिए भारत में 82-130 संक्रमण थे. आईसीएमआर ने जो नतीजे जारी किए हैं उससे यह भी पता चला है कि कोरोना वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बना चुका था. सेरो सर्वे के अनुसार, गांव के करीब 44 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: ICMR ने टेस्टिंग नीति में किया ये बदलाव, जानिए नए नियम

क्या होता है सीरो सर्वे?

सीरो सर्वे के तहत यह पता लगाया जाता है कि आखिर किसी जिले या शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए. सीरो सर्वेक्षण में रक्त सीरम का परीक्षण किया जाता है और यह देखा जाता है कि किसी संक्रमण के खिलाफ उसमें एंटीबॉडीज विकसित हुईं हैं या नहीं.

Source : News Nation Bureau

Corona virus in india कोरोना संक्रमण Corona Patient india
      
Advertisment