नोएडा सेक्टर-123 में डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

नोएडा के सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड का विरोध तेज होता जा रहा है। नोएडा सेक्टर 123 के रहने वाले लोगों ने सड़कों पर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

नोएडा के सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड का विरोध तेज होता जा रहा है। नोएडा सेक्टर 123 के रहने वाले लोगों ने सड़कों पर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
नोएडा सेक्टर-123 में डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

विरोध करते हुए स्थानीय लोग (फाइल फोटो)

नोएडा के सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड का विरोध तेज होता जा रहा है। नोएडा सेक्टर-123 और इसके आसापास के सेक्टर में रहने वाले लोगों ने शनिवार को सड़कों पर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

स्थानीय निवासियों ने डंपिंग यार्ड का विरोध किया और इसके खिलाफ बैनर लेकर मार्च निकाला। वहां के लोगों का कहना है की वो जान दे देंगे लेकिन यहां डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे।

आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 117, 118, 119, और 122 में तकरीबन 10,000 से ज्यादा लोगों की आबादी है। वहां के लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड बनने से यहां पूरे इलाके में बीमारी और गंदगी फैलेगी।

117 से 122 क्षेत्रों के रहने वाले लोगों ने शनिवार को सेक्टर 123 के पास एफएनजी सर्कल में प्रदर्शन किया। कानूनी सहारे की तलाश के अलावा, निवासियों ने ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध किया है।

और पढ़ेंः लखनऊ: MSP बढ़ाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर किसानों का उग्र प्रदर्शन, फसलों को लगाई आग

Source : News Nation Bureau

dumping yards in noida sector 123 campaign against dumping yards News in Hindi noida sector 123 noida sector 123 residents campaign
Advertisment