/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/paytm-payments-bank-67.jpg)
paytm payments bank( Photo Credit : File Pic)
Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए कस्टमर्स जोड़ने की प्रक्रिया पर रोकने का निर्देश दिया है. RBI ने Paytm Payment Bank पर यह रोक तत्काल प्रभाव से लगाई है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसके आईटी सिस्टम का व्यापक ऑडिट ( Comprehensive audit of IT systems ) करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म ( IT Audit Firm ) नियुक्त की जाए. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम, भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी है.
Reserve Bank of India stops Paytm Payments Bank from onboarding new customers pic.twitter.com/wOemAsw21a
— ANI (@ANI) March 11, 2022
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की आईटी ऑडिट कराने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि आईटी ऑडिट का मतलब कंपनी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर यानी सॉफ्टवेयर कितने ग्राहकों का भार उठाने में सक्षम है, उसमें क्या गड़बड़ियां आ रही हैं और क्यों आ रही हैं, इन सबकी जांच की जांच करना है.
Source : News Nation Bureau