/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/48-RBIBANK.jpg)
500 और 1000 के पुराने नोट पर पाबंदी लगने के बाद अब बैंकों तक नए नोट जल्दी पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब आरबीआई हेलिकॉप्टर के जरिए बैंकों में नए नोट पहुंचा रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द नए नोट मिल सकें और बैंक के पास भी नए नोटों की कोई कमी ना हो।
इससे पहले झारखंड के बोकारो में भी हेलिकॉप्टर के जरिएआरबीआई से पैसा बैंको को पहुंचाया गया। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी के 500 और 1000 के पुराने नोट को बंद करने के ऐलान के बाद से ही लोगों को कैश के लिए जूझना पड़ रहा है और बैंकों और एटीएम में लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।
Reserve Bank of India sending out supply of new currency notes to Jharkhand’s Bokaro city banks and ATMs by helicopters.(Nov 13) pic.twitter.com/oPL5RcOM7p
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
देश के अधिकांश हिस्सों में या तो एटीएम लगातार खराब हो रहे हैं या फिर ज्यादा भीड़ की वजह से उनमें तुंरत कैश खत्म हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को खाने-पीने की चीजों को खरीदने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।