logo-image

अब बैंको को हेलिकॉप्टर से नए नोट पहुंचा रहा है रिजर्व बैंक

आरबीआई हेलिकॉप्टर के जरिए बैंकों में नए नोट पहुंचा रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द नए नोट मिल सकें और बैंक के पास भी नए नोटों की कोई कमी ना हो।

Updated on: 14 Nov 2016, 04:06 PM

नई दिल्ली:

500 और 1000 के पुराने नोट पर पाबंदी लगने के बाद अब बैंकों तक नए नोट जल्दी पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब आरबीआई हेलिकॉप्टर के जरिए बैंकों में नए नोट पहुंचा रहा है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द नए नोट मिल सकें और बैंक के पास भी नए नोटों की कोई कमी ना हो।

इससे पहले झारखंड के बोकारो में भी हेलिकॉप्टर के जरिएआरबीआई से पैसा बैंको को पहुंचाया गया। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी के 500 और 1000 के पुराने नोट को बंद करने के ऐलान के बाद से ही लोगों को कैश के लिए जूझना पड़ रहा है और बैंकों और एटीएम में लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।

देश के अधिकांश हिस्सों में या तो एटीएम लगातार खराब हो रहे हैं या फिर ज्यादा भीड़ की वजह से उनमें तुंरत कैश खत्म हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को खाने-पीने की चीजों को खरीदने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।