अटारी-बाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का मनाया जा रहा है जश्न
पूरे देशभर में आज 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ देशभक्ति के रंग में रंगे हुए लोग नजर आ रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी अटारी-बाघा बॉर्डर पर Beating the Retreat कार्यक्रम आयोजित किया गया है. Beating the Retreat कार्यक्रम देखने के लिए पूरे देश भर के लोग अटारी-बाघा बॉर्डर पर मौजूद हैं. Beating the Retreat की हर अपडेट यहां देखिए-