logo-image

मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, अमेरिका के न्यूजर्सी में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका केन्यू जर्सी में आखिरी सांस ली.

Updated on: 17 Aug 2020, 09:56 PM

नई दिल्ली:

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में आखिरी सांस ली. मेवाती घराने के पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया. पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है. जसराज के निधन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के विश्वविख्यात नाम पंडित जसराज जी के निधन की दुखद ख़बर मिली. शास्त्रीय संगीत कला को पंडित जसराज जी एक नए आयाम पर लेकर गए. ऐसी महान दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके अनगिनत चाहने वालों को इस दुख को सहने का साहस दें.

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि मां शारदे के कृपापात्र, भारतीय शास्त्रीय संगीत के शलाका पुरुष, पद्म विभूषण पं.जसराज जी का निधन दुःखद है. आपने आजीवन स्वर साधना करते हुए वैश्विक क्षितिज पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रतिष्ठापित किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.