मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, अमेरिका के न्यूजर्सी में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका केन्यू जर्सी में आखिरी सांस ली.

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका केन्यू जर्सी में आखिरी सांस ली.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
jasraj

पंडित जसराज( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में आखिरी सांस ली. मेवाती घराने के पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया. पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है. जसराज के निधन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के विश्वविख्यात नाम पंडित जसराज जी के निधन की दुखद ख़बर मिली. शास्त्रीय संगीत कला को पंडित जसराज जी एक नए आयाम पर लेकर गए. ऐसी महान दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके अनगिनत चाहने वालों को इस दुख को सहने का साहस दें.

Advertisment

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि मां शारदे के कृपापात्र, भारतीय शास्त्रीय संगीत के शलाका पुरुष, पद्म विभूषण पं.जसराज जी का निधन दुःखद है. आपने आजीवन स्वर साधना करते हुए वैश्विक क्षितिज पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रतिष्ठापित किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

Source : News Nation Bureau

America निधन Jasraj Classical singer jasraj जसराज पंडित जसराज
      
Advertisment