सबरीमाला मंदिर विवाद : सरकार के फैसले के खिलाफ धार्मिक संगठन 30 जुलाई से जाएंगे हड़ताल पर

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इधर, कई धार्मिक संगठनों ने इसके विरोध में 30 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इधर, कई धार्मिक संगठनों ने इसके विरोध में 30 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
sabarimala

सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो)

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इधर, कई धार्मिक संगठनों ने इसके विरोध में 30 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

Advertisment

सबरीमाल मंदिर में महिलाओं को एंट्री देने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ श्रीराम सेना, हनुमान सेना, श्री श्री अय्यप्पा धर्म सेना, विशाल विश्वकर्मा अयका वेदी ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

बता दें कि केरल के पत्थनमथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट की एक पहाड़ी पर सबरीमाला मंदिर है जिसमें 10 से लेकर 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर रोक है। हालांकि यहां छोटी बच्चियां और बुजुर्ग महिलाएं जा सकती हैं। सबरीमाला मंदिर हर साल नवम्बर से जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुलता है। मंदिर में प्रवेश को लेकर महिलाओं का कहना है कि उन्हें भी पूजा करने का अधिकार मिले।

और पढ़ें : सबरीमाला मंदिर विवाद: SC ने कहा, पुरुषों की तरह महिलाएं भी मंदिर में कर सकती हैं पूजा

हालांकि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिपण्णी की है। महिलाओं के समर्थन में कोर्ट ने कहा है कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मंदिर में प्रवेश और पूजा करने का अधिकार है।

और पढ़ें : केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, सबरीमाला मंदिर में महिलाएं कर सकेंगी प्रवेश

Source : News Nation Bureau

Supreme Court kerala Sabarimala Temple Sri Ram Sena Hanuman Sena Sree Ayyappa Dharma Sena
Advertisment