भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में तो हर कोई जानता है और इसे समझता भी है. हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा मामला सामना आया है जिसने सबको चौंकाकर रख दिया है. 2 सिख धर्म के भारतीय नागरिक हाल ही में बैसाखी के खास मौके पर पाकिस्तान गए, यहां जाने के बाद उनकी जो तस्वीरें सामने आयी उसे देखकर सब हैरान हैं. इन भारतीय नागरिकों की पहचान भी हो चुकी है, लेकिन सिख समुदाय से संबंध रखने वाले इन 2 भारतीयों की ऐसी क्या वजह रही जो उन्हें पाकिस्तान की मस्जिद में जाकर नमाज़ अदा करनी ही पड़ी. इन तस्वीरों ने सियासी गर्मी भी बढ़ा दी है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: एक बार फिर चमकी इन कर्मचारियों की किस्मत, इतनी बढ़ गई सैलरी
कौन हैं ये 2 भारतीय जिन्होंने पाकिस्तान जाकर पढ़ी नमाज़
न्यूज नेशन को मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों पटियाला स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से जुड़े हैं. इनके नाम हैं सेवादार राम सिंह चड्ढा और गोविंद सिंह. बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों की यात्रा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के जत्थे के साथ ये दो कर्मचारी भी सबके साथ गए थे. लेकिन अपने जत्थे से अलग इन दोनों ने पाकिस्तान की मस्जिद में जाकर नमाज़ अदा की. इन दोनों की वहां की एक स्थानीय मस्जिद में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।
पूरे मामले की जांच की शुरू
पटियाला स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के ये दोनों कर्मचारी पाकिस्तान दौरे में एक मस्जिद में जाकर नमाज अदा करते दिखे. इस संबंध में एसजीपीसी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियों की पहचान पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के सेवादार राम सिंह चड्ढा और गोविंद सिंह के रूप में हुई है। अब इनसे भारत में आने के बाद पूछताछ भी होगी.अब ये सिख समुदाय की आड़ लेकर भारत में छिपे आतंकवादी हैं या फिर इनका कोई धार्मिक जुड़ाव पाकिस्तान से है जिस वजह से इन्होंने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की ये तो जांच एजंसियों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन मस्जिद में नमाज पढ़ने का इनका ये वीडियो अब तूल पकड़ चुका है. इस खबर से जुड़ी हर अपडेट हम आपको सबसे पहले देते रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- बैसाखी के खास मौके पर गए थे पाकिस्तान
- पाकिस्तान से आई तस्वीरों ने बढ़ाई सियासी गर्मी
- सरकार ने दोनों सेवादारों की जांच की शुरू, भारत आने के बाद होगी पूछताछ
Source : News Nation Bureau