नितिन गडकरी ने कहा- सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए जल्द राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान

सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए एक वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए एक वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गडकरी ने वित्त उद्योग विकास परिषद के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिचर्चा के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि 2-4 दिन में पैकेज की घोषणा हो जाएगी. सरकार इसके लिए उच्चस्तर पर काम कर रही है.’

Advertisment

गडकरी से पूछा गया था कि क्या सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र को राहत के लिए वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है. गडकरी ने कहा, ‘उम्मीद की जानी चाहिए कि यह जल्द से जल्द आएगा.’

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए सभी मजदूरों की हुई शिनाख्त, नाम सहित जानें कौन कहां का था

यह पैकेज सिर्फ एमएसएमई क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे उद्योग के लिए होगा

इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और आर्थिक मामलों का विभाग पहले ही एक पैकेज पर काम रहा है. यह पैकेज सिर्फ एमएसएमई क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे उद्योग के लिए होगा.'

और पढ़ें: 10 लाख रुपये में नीलाम हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली का बैट, पुणे के क्रिकेट म्यूजियम ने लगाई सबसे बड़ी बोली

तत्काल राहत पैकेज दिये जाने की मांग कर रहे हैं

कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए विभिन्न हलकों से पैकेज की मांग उठ रही है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र के संगठन, उद्योगों के संगठन और एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के विशेषज्ञ अर्थव्यवस्था को इस स्थिति से उबारने के लिए तत्काल राहत पैकेज दिये जाने की मांग कर रहे हैं.

Relief Package lockdown Nitin Gadkari
      
Advertisment