/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/25/aap-94.jpg)
clean chit to AAP MLA
रोगी कल्याण समिति विवाद में फंसे 27 विधायकों को चुनाव आयोग से राहत मिल गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इन विधायकों को लाभ के पद के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान बनाई गई रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर तैनाती को लाभ का पद मानते हुए यह मामला चल रहा था.
कैसे शुरू हुआ था यह मामला
इस मामले में विभोर आनंद नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी. उसके बाद यह मामला राष्ट्रपति के पास भेजा गया था. राष्ट्रपति से चुनाव आयोग के पास यह मामला आया जिसके बाद चुनाव आयोग इन विधायकों को नोटिस भेज रहा था.
Election Commission gives clean chit to 27 AAP MLAs in office-of-profit for the post of chairman of Rogi Kalyan Samiti case
— ANI (@ANI) October 25, 2018
ये है इस मामले से जुड़े विधायकों के नाम
1 अल्का लाम्बा- चांदनी चौक
2 शिव चरण गोयल- मोती नगर
3 बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
4 अजेश यादव- बादली
5 जगदीप सिंह- हरी नगर
6 एस के बग्गा- कृष्णा नगर
7 जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
8 राजेश ऋषि- जनकपुरी
9 राजेश गुप्ता- वजीरपुर
10 राम निवास गोयल- शाहदरा
11 विशेष रवि- करोल बाग
12 नरेश यादव- मेहरौली
13 नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
14 वेद प्रकाश- बवाना
15 सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
16 पंकज पुष्कर- तिमारपुर
17 राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
18 कैलाश गहलोत- नजफगढ़
19 हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
20 शरद चौहान- नरेला
21 मदन लाल- कस्तूरबा नगर
22 राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
23 मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
24 अनिल कुमार बाजपाई- गांधी नगर
25 कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
26 महेंद्र गोयल- रिठाला
27 जरनैल सिंह- तिलक नगर