रोगी कल्याण समिति मामले में AAP के 27 विधायकों को राहत, चुनाव आयोग ने दी क्‍लीन चिट

रोगी कल्याण समिति विवाद में फंसे 27 विधायकों को चुनाव आयोग से राहत मिल गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इन विधायकों को लाभ के पद के आरोपों से क्‍लीन चिट दे दी है.

रोगी कल्याण समिति विवाद में फंसे 27 विधायकों को चुनाव आयोग से राहत मिल गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इन विधायकों को लाभ के पद के आरोपों से क्‍लीन चिट दे दी है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रोगी कल्याण समिति मामले में AAP के 27 विधायकों को राहत, चुनाव आयोग ने दी क्‍लीन चिट

clean chit to AAP MLA

रोगी कल्याण समिति विवाद में फंसे 27 विधायकों को चुनाव आयोग से राहत मिल गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इन विधायकों को लाभ के पद के आरोपों से क्‍लीन चिट दे दी है. आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान बनाई गई रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर तैनाती को लाभ का पद मानते हुए यह मामला चल रहा था.

Advertisment

कैसे शुरू हुआ था यह मामला
इस मामले में विभोर आनंद नाम के एक शख्‍स ने शिकायत की थी. उसके बाद यह मामला राष्ट्रपति के पास भेजा गया था. राष्ट्रपति से चुनाव आयोग के पास यह मामला आया जिसके बाद चुनाव आयोग इन विधायकों को नोटिस भेज रहा था.

ये है इस मामले से जुड़े विधायकों के नाम 

1 अल्का लाम्बा- चांदनी चौक
2 शिव चरण गोयल- मोती नगर
3 बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
4 अजेश यादव- बादली
5 जगदीप सिंह- हरी नगर
6 एस के बग्गा- कृष्णा नगर
7 जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
8 राजेश ऋषि- जनकपुरी
9 राजेश गुप्ता- वजीरपुर
10 राम निवास गोयल- शाहदरा
11 विशेष रवि- करोल बाग
12 नरेश यादव- मेहरौली
13 नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
14 वेद प्रकाश- बवाना
15 सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
16 पंकज पुष्कर- तिमारपुर
17 राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
18 कैलाश गहलोत- नजफगढ़
19 हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
20 शरद चौहान- नरेला
21 मदन लाल- कस्तूरबा नगर
22 राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
23 मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
24 अनिल कुमार बाजपाई- गांधी नगर
25 कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
26 महेंद्र गोयल- रिठाला
27 जरनैल सिंह- तिलक नगर

election commission MLA aam aadmi party patient welfare committee clean chit to AAP MLA EC
Advertisment