Reliance Jio ने भी भारत में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस, खराब नेटवर्किंग से मिलेगी निजात

VoWiFi वाई-फाई सर्विस इसके नाम से ही पता चलता है कि इस सर्विस का यूज करते हुए मोबाइल यूजर्स Wi-Fi के जरिए वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं.

VoWiFi वाई-फाई सर्विस इसके नाम से ही पता चलता है कि इस सर्विस का यूज करते हुए मोबाइल यूजर्स Wi-Fi के जरिए वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
jio

रिलायंस जियो( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी रिलायंस JIO ने वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है. इसके पहले देश में यह कॉलिंग के लिए यह सुविधा सिर्फ एयरटेल में ही थी. VoWiFi वाई-फाई सर्विस इसके नाम से ही पता चलता है कि इस सर्विस का यूज करते हुए मोबाइल यूजर्स Wi-Fi के जरिए वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं. देश में बढ़ते मोबाइल उपभोक्ताओं की वजह से आए दिन सेलुलर नेटवर्क खराब होता रहता है ऐसी स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है. रिलायंस Jio की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस पूरे देश में एक साथ शुरू की है.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Reliance VOwifi supported Phones Jio vowifi jio vowifi twitter
Advertisment