logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के जीवन पर आधारित किताब का विमोचन रद्द

 हिंदू जनजागृति समिति का ऐतराज था कि भारत के दुश्मन राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री के महिमा मंडन पर लिखी गई किताब का देश में विमोचन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

Updated on: 27 Oct 2022, 11:56 PM

बेंगलुरु:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान के जीवन पर आधारित एक किताब " इमरान खान अ लिविंग लीजेंड के पुस्तक विमोचन के आयोजन को बंगलुरु में पुलिस ने कैंसिल कर दिया है. गुरुवार शाम को इस किताब का विमोचन किया जाने वाला था लेकिन हिंदू जनजागृति समिति ने इमरान खान पर लिखी इस किताब के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस में इस किताब के विमोचन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इसके बाद कानून व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस ने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया. हिंदू जनजागृति समिति का ऐतराज था कि भारत के दुश्मन राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री के महिमा मंडन पर लिखी गई किताब का देश में विमोचन की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

इस किताब को इमरान खान के फैन सुधाकर एस.बि ने लिखा है. सुधाकर कर्नाटक के ही रहने वाले हैं और पुस्तक के प्रकाशक भी भारतीय संस्थान ही है. सुधाकर  ने कहा की  उन्होंने ये पुस्तक साढ़े तीन वर्षों के रिसर्च के बाद लिखी है. किताब का विमोचन एन वक्त पर कैंसिल होने से वो आहत हैं. इमरान खान जब तक पाकिस्तान के पीएम रहे, तब तक उनका नाम कई विवादों में सामने आता रहा. वे अपने कार्यकाल में भारत से बेहतर संबंध स्थापित नहीं कर पाए. ऐसा कहा जाता रहा है कि इमरान सरकार पूरी तरह से सेना पर निर्भर थी. उसके अधिकतर फैसलों में सेना का दखल होता था.