बीजिंग में बुधवार के पहले 15 घंटों के दौरान स्थानीय स्तर पर कोविड 19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों के दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग म्यूनिसिपल डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल सेंटर के उप प्रमुख पांग जिंगहुओ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजधानी के तीन जिलों से मंगलवार को कोरोना के सात मामले सामने आए, जिनमें से तीन चांगपिंग में, दो फेंगताई में और दो हैडियन में दर्ज किए गए।
बीजिंग नगरपालिका सरकार के एक प्रवक्ता जू हेजियान ने कहा कि शहर में लगातार पांच दिनों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन से कोई नया संक्रमण नहीं मिला है।
फेंगताई जिले के उप प्रमुख बो लैन ने कहा कि फेंगताई जिले में सात दिनों तक सामुदायिक जांच से कोई नया स्थानीय संक्रमण नहीं पाया गया है।
बो ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सामान्य संचालन फिर से शुरू होगा। जिले के लोग अपने कार्यस्थलों पर वापस जा सकते हैं।
शहर में कोविड 19 के लिए तीन मध्यम जोखिम वाले क्षेत्र मौजूद हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS