हरिद्वार में हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, व्यवस्था लागू

हरिद्वार में हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, व्यवस्था लागू

हरिद्वार में हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, व्यवस्था लागू

author-image
IANS
New Update
Reerve for

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

गुरुवार को पंचक समाप्त होने से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में आज से हाईवे की तीन लेन कांवड़ियों के रिजर्व कर दी गई हैं। हरिद्वार शहर में यह व्यवस्था आज से लागू कर दी गई है, जबकि देहात क्षेत्र में यह व्यवस्था कल सुबह से लागू होगी।

Advertisment

21 जुलाई यानी आगामी गुरुवार से खत्म होने जा रहे पंचक से पहले हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। जल भरकर वापस जाने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने हाईवे की तीन लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया है। जबकि तीन लेन को आवाजाही के लिए रखा गया है।

हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस व्यवस्था से हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है। हरिद्वार शहरी क्षेत्र में आज मंगलवार से आधा हाईवे यानी तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दी गई है, जबकि यह देहात क्षेत्र में कल सुबह यानी बुधवार से यह से प्लान लागू होगा।

हरिद्वार में हाईवे पर इस व्यवस्था से कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर वाहनों की गति धीमी होने के कारण हाईवे पर कई जगह जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि एक लाइन में एक ही वाहन चले, ताकि कहीं पर जाम की स्थिति ना बने। अब इसी व्यवस्था में पुलिस प्रशासन जुट गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment