मिर्ची अटैक पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ये लोग मुझे मरवाना चाहते है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय के बाहर हुए मिर्च अटैक को लेकर सियासत गर्मा गई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय के बाहर हुए मिर्च अटैक को लेकर सियासत गर्मा गई.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मिर्ची अटैक पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ये लोग मुझे मरवाना चाहते है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय के बाहर हुए मिर्ची अटैक को लेकर सियासत गर्मा गई है. आम आदमी पार्टी ने इस हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'दो सालों में मेरे ऊपर चार बार हमला हो चुका है.. ये कोई छोटा मामला नहीं है. ये हमले हो नहीं रहे बल्कि करवाए जा रहे हैं.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमलोग इनकी आंखों का रोड़ा बन चुके है. ये लोग मिलकर मुझे मरवाना चाहते है. ये बार-बार हमलोगों के ऊपर हमले करवा रहे हैं. '

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में अरविंद केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी की हटा से कर दी. आप ने ट्विटर पर एक कार्टून ट्वीट किया. कार्टून में दिल्ली पुलिस के कथित बयान को दिखाया गया है जिसमें लिखा है गोडसेजी गांधी जी को हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे थे तब खिलौने वाली बंदूक गलती से जेब से गिर गई और गोली चल गई.

इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या का आरोप लगाया. इससे पहले आप के प्रवक्त सौरभ भरद्वाज ने बताया था कि मिर्ची अटैक हमले में केजरीवाल की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा है क्यूंकि संयोगवश उन्होंने चश्मा पहना हुआ था .

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर मिर्च अटैक सुनियोजित, गांधी बनाने की कोशिश: मनोज तिवारी

(आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, "इस हमले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने आईएएनएस को बताया कि इस बीच धक्का-मुक्की हुई और केजरीवाल का चश्मा टूट गया. बता दें कि मंगलवार को एक शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लाल मिर्च से हमला किया था. संदिग्ध हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आप ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध बताया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए किसी भी शख्स को दो स्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Chili Powder Attack
Advertisment