logo-image

चीन : विमान दुर्घटना स्थल पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली

चीन : विमान दुर्घटना स्थल पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली

Updated on: 27 Mar 2022, 01:30 PM

नैनिंग (चीन):

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के यात्री विमान के दुर्घटनास्थल पर विस्फोटकों में से कोई भी घटक मौजूद नहीं मिला है। ये जानकारी एक अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता में दी।

गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के दमकल विभाग के प्रमुख झेंग शी ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों की एक भौतिकी और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला ने दुर्घटनास्थल से 66 में से 41 सैंपल का टेस्ट किया और सामान्य अकार्बनिक विस्फोटकों का कोई बड़ा आयन घटक नहीं मिला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि टेस्ट में कोई नियमित जैविक विस्फोटक घटक नहीं मिला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.